बालुमाथ
सीमित संसाधनों में बेहतर उपलब्धि हासिल की है उषा रानी ने
झारखंड में टॉप फाइव में शामिल है उषा रानी


उषा रानी प्रखंड के शेरेगड़ा पंचायत के चेटर गांव की निवासी हैं. उनके पिता जयनाथ रवि पेसे से एक पारा शिक्षक हैं. माता तारा देवी एक गृहिणी हैं. उधर तनु कुमारी पिता रणजीत सिंह प्रखंड में द्वितीय स्थान और निखिल कुमार पिता दिलीप साव तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उषा रानी सीमित संसाधनों में मेहनत कर यह सफलता हासिल की है जो जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उषा रानी भारतीय सिविल सेवा में जाने की इच्छा जाहिर करते हुए अपनी आगे की पढ़ाई इसी दिशा में करना चाहती हैं और देश सेवा में अपना योगदान देना चाहती हैं.
इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या रूबी बनो शिक्षकों अनिल कुजूर,राजीव पांडेय, पंकज सिंह,मो मुर्शीद,अवनिकानत पाठक,वसीम इमाम एवं परिजनों और स्थानीय लोग हाजी मोतिउर रहमान,रामजी सिंह,रामनाथ सिंह, शैलेश सिंह,मनोज यादव,दीपक यादव,रवि रजक,मो इमरान सहित कई लोग ने उषा रानी एवं उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.