लातेहार। नगर भवन, लातेहार में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने एवं जागरूकता प्रसारित करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कुमार के द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई. उन्होने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन सेहत के लिए नुकसानदेह है. इससे कैंसर तक हो सकता है.
Advertisment
राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर के द्वारा मादक पदार्थों के दुरूपयोग के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया. जिला स्तर पर सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी/संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने एवं जागरूकता प्रसारित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisment
जिला स्तर पर प्रशिक्षण के बाद विद्यालय स्तर पर दिनांक नौ जून को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण एवं 10 जून को प्रभातफेरी का आयोजन एवं विभिन्न तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर कराया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह शपथ ली कि वे स्वयं भी नशा नहीं करेंगे और समाज को भी नशामुक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे. कार्यशाला में प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संकुल साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी, जिला कार्यालय के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे.