लातेहार
मुखिया ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से भूमि लीज करवाने का लगाया आरोप

-
नेतरहाट मुखिया रामबिशुन नगेशिया ने उपायुक्त से लीज रद्द करने की मांग की
-
कहा नेतरहाट थाना में दर्ज नहीं किया जा रहा है मामला

यह लातेहार के एसआरओ कार्यालय में पंजीकृत है. इसकी जानकारी उन्हें हाल ही में मिली है. इस फर्जीवाड़े के संबंध में नेतरहाट मुखिया रामबिशुन नगेशिया द्वारा नेतरहाट थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया था. आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.श्री नगेशिया ने कहा कि शिकायत देने के बावजूद पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है.
श्री नगेशिया ने कहा कि एक चुने हुए जन प्रतिनिधि द्वारा लिखित आवेदन देने पर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा तो आम आदमी के साथ क्या बर्ताव होता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मुखिया रामबिशुन नगेशिया ने बताया कि उक्त फर्जी डीड में शामिल व्यक्ति लोहरदगा, रांची, नेतरहाट और लातेहार के हैं. श्री नगेशिया ने इस पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दी है और पत्र के माध्यम से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, फर्जी डीड को रद्द कराने एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 