लातेहार
किसानों के बीच किया गया जीराफूल धान के बीज का वितरण


बता दें कि उपायुक्त के पहल पर चालू वर्ष 2025-26 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1500 एकड़ में जीराफूल धान की खेती प्रस्तावित है. कृषकों के साथ जेएसएलपीएस, फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी एवं कृषि विभाग के समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. जीराफूल धान की खेती के लिए एक किसान को 20 किलोग्राम जीराफूल धान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से 52 रूपये के दर से उपलब्ध कराया जा रहा है.
फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के पास आठ हजार किलोग्राम जीराफूल धान बीज उपलब्ध है. जिला प्रशासन ने महुआडांड़ के कृषकों से अपने खेतों में जीराफूल धान की खेती बढ़ावा हेतु फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी महुआडांड़, जेएसएलपीएस ऑफिस प्रखंड कार्यालय महुआडांड़ से बीज प्राप्त कर सकते हैं. 