लातेहार
देश की किशोरियां सबल और सक्षम बन करें राष्ट्र की सेवा: चंद्रकांत रायपत
यह आयोजन शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में दो से आठ जून तक आयोजित किया गया था.उन्होने आगे कहा कि देश की किशोरी व युवतियों को सबल और सक्षम बन कर देश की सेवा करनी चाहिए. उन्होने कहा कि आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा भारत भूमि का टुकड़ा नहीं यह तो साक्षात माता का रूप है. पूरे विश्व में भारतीय ही ऐसा देश है जिससे अपने देश को माता का स्थान देकर इसकी वंदना की है. प्राचीन काल से देश में कई आपदायें आयी. कई बार आक्रांतों ने आक्रमण किये. इसके फलस्वरूप समाज को क्षति हुई. समाज विभक्त हुआ और देश में जातिगत भावना पनपी.
इस मौके पर वर्गाधिकारी सह दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका कीर्ति गौरव ने कहां कि दुर्गा वाहिनी के बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना आवश्यक है. संस्कार को अपने जीवन में शामिल करने के साथ समाज में सेवा की भावना के साथ काम करना जरूरी हैं. धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल ने किया.
मौके पर मातृ शक्ति प्रांत प्रमुख दीपा रानी कुंज, बाल संस्कार प्रांत प्रमुख शशि शर्मा, रांची विभाग प्रमुख मातृशक्ति फूल कुमारी, मातृशक्ति जिला प्रमुखमंजू दीदी, रश्मि अग्रवाल, गंगा कुमारी, कृति सुमन मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बसंती साव, साइना मिश्रा, विजय यादव, रविन्द्र विशाल,सचिन, अनामिका, सबिता सिंह ,लातेहार जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, लालदेव , मिथलेश, नीतिश, कुमार गौरव एवं दुर्गा वाहिनी की कई बहने मौजूद थीं. प्रशिक्षण में दुर्गा वाहिनी की किशोरियों को शारीरिक प्रशिक्षण, दंड तथा अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले दुर्गा वाहिनी के द्वारा शहर में शौर्य पथ संचलन निकाला गया. जिसमें दुर्गा वाहिनी की किशोरियो ने शौर्य कौशल का प्रदर्शन किया.