लातेहार
ट्रक व बस की भीषण टक्कर में आठ घायल


यहां पलामू से लातेहार जा रही भगत नामक यात्री बस की विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक से आमने सामने भीड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना मे दोनो वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. हालांकि दोनो वाहनों के चालक सुरक्षित हैं. घायलों में मानती देवी, परमेश्वर उरांव, रविंद्र उरांव, मनीता देवी, सरस्वती कुमारी, अनिकेत कुमार, सूचिता कुमारी का नाम शामिल है.
सभी घायलों का मनिका स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक इलाज कर लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इनमें दो की हालत नाजूक है. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क जाम की स्थिति हो गयी. मनिका थाना प्रभार शशि कुमार मौके पर पहुंच कर आवागमन बहाल किया. पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है.