लातेहार
लातेहार के जिप सदस्यों ने पंचायतीराज मंत्री दीपिका पांडेय से की मुलाकात, ज्ञापन सौंपा

-
मंत्री ने कहा: किसी अधिकारी को जन प्रतिनिधियों का अधिकार हनन करने का अधिकार नहीं

मांग पत्र के माध्यम से सदस्य के मान सम्मान की रक्षा करने और पूर्ण अधिकार दिलाने, जिला परिषद के दो वर्ष के लंबित योजना आवंटन जारी करने, सभी प्रखंड मे डाक बंगला को लेकर रुकी प्रकिया पूरा कराने, डीआरडीए को पूर्ण रूप से विलय करने, नियमित बैठक कराने, लम्बे समय से जमे जिला परिषद कर्मियों को बदलने, सदस्यों को क्षेत्र भ्रमण के लिए ईंधन के सुविधा उपलब्ध कराने, सरकार के माध्यम से संचालित सभी विभागों में योजनाओं के चयन में सहभागिता दिलाने समेत अन्य मांग पर ध्यान आकर्षित कराया गया.
सदस्यों की मांग पर मंत्री ने कहा कि उनकी सभी मांग जायज है. किसी भी अधिकारी को यह अधिकार नही है की वो किसी भी जनप्रतिनिधि के अधिकार का हनन करें. हमारी सरकार में हर जनप्रतिनिधि माननीय है और उनका सम्मान होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा की लातेहार के सदस्यों के मांग को वह निजी तौर पर देखेगीं. मौके पर जिप जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रियका कुमारी, सरोज देवी, विनोद उरांव, रमेश राम, सम्पतिया देवी, चंचला कुमारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. 