लेकिन सोमवार को इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर स्थानीय लोगों ने शोक प्रकट किया है. कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने अपने सोशल एकाउंट मे शोक प्रकट करते हुए लिखा है कि तौहीद खान हँसमुख और मिलनसार थो. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृति के साथ कुड़ुख़ में वार्ता करना इनकी विशेष पहचान थी. उन्होने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से कामना की.
वरीय पत्रकार जावेद अख्तर ने भी कहा कि यह उनके लिए एक दुखद खबर है. उन्होने बताया कि पिछले दो जून को तोहिद खान से उनकी फोन पर बहुत देर तक बात हुई थी और उनसे मिलने का वायदा किया था, लेकिन उससे पहले ही उन्होने दुनिया छोड़ दी. इनके अलावा अन्य कई लोगों ने भी शोक प्रकट किया है.