लातेहार
नशा न सिर्फ शरीर वरन सपने व भविष्य को भी बरबाद करता है: डीसी


मंगलवार को उपायुक्त नशे के खिलाफ जागरूकता रथ को रवाना कर रहे थे. उन्होने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का काम करेगी. इस अवसर पर उपायुक्त ने सरकार के इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की. कहा कि नशा ऐसी बुराई है जो केवल व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से खोखला करती है, बल्कि यह परिवार और समाज को भी खोखला बनाती है.
उन्होने नशा से छुटकारे के लिए टोल फ्री नम्बर 112 (24×7) सिनपास,रांची, केंद्रीय मनो चिकित्सा संस्थान,रांची, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर में सपंर्क करने की अपील की. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए डारेक्टर प्रभात रंजन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की,जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रम,गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांस, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कच्छप व कार्यपालक अभियंता दीपक महतों सहित अन्य उपस्थित थे. 