लातेहार
देश का संविधान खतरे मे है, भाजपा आरक्षण हटाना चाहती है: के राजू


प्रदेश प्रभारी ने आगे कहा कि कांग्रेस जल, जंगल और जमीन बचाने की दिशा में कदम उठा रही है. ग्राम सभा की मंजूरी के बाद ही कोयला क्षेत्र के लिए जमीन अधिग्रहण होगा उन्होने बताया कि .कांग्रेस का यह संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ चल रहा है. इस कार्यक्रम का उदेश्य पंचायतों में संगठन को मजबूत करना है. उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत से जिला स्तर की कमिटि को मजबूत किया गया जायेगा. पंचायत कमिटि में 12 सदस्य होंगे. हर महीने पंचायत समिति की बैठक होगी और वहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि शहर से गांव तक संगठन को मजबूत किया जाएगा. संगठन मजबूत रहेगा तभी जनाधार बचेगा. पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. महिला, गरीब और वंचितों का ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रभारी धीरज साहू ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर सक्रिय हों, तभी संगठन मजबूत होगा. पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ता ही संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने भी संगठित हो कर संगठन का कार्य करने की अपील की. कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन के स्तंभ होते हैं.
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता रियाज अहमद, इस्तखार अंसारी, कामेश्वर यादव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, सुरेंद्र भारती, सच्चिदानंद चौधरी, रविंद्र राम, आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अमित यादव, दरोगी यादव, अमीर हयात, लाडले खान, नसीम अंसारी, ज्योति प्रकाश, मनोज पासवान, इमरान अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.