लातेहार
पिछले 11 सालों में सशस्त्र व सुरक्षित भारत का सपना साकार हुआ है: प्रदीप वर्मा


श्री वर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय लातेहार में विकसित भारत अमृतकाल सिद्धि से समृद्धि तक एवं प्रोफेशनल मिट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. श्री सिंह ने श्री वर्मा को बुके भेंट कर सम्मानित किया. जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने भी अन्य अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र भेंट किया. श्री वर्मा ने आगे कहा कि आज आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जा रही है. युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय चौबे ने कहा कि जब पहलगाम में निर्दोषों पर हमला हुआ तो भारत ने केवल शोक नहीं जताया बल्कि ठोस और सख्त रणनीति अपनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीरो टॉलरेंस नीति ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को राष्ट्रीय संकल्प बना दिया है.
प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने यूक्रेन संकट के दौरान ऑपरेशन गंगा चलाकर 22 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया. जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में भारत ने साबित किया कि आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं होगा. ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा और ऐतिहासिक उदाहरण है.
पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि आज भारत सीमा पहले से अधिक सुरक्षित है. जिला प्रोफेशनल मिट पर प्रकाश डालते हुए मुकेश कुमार पांडेय ,राजीव रंजन कुमार पांडेय, सीतामणी तिर्की, इंद्रजीत यादव एवं अन्य वक्ताओं ने विकसित भारत अमृतकाल सिद्धि से समृद्धि तक के इस कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखा. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बंशी यादव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा व्यवसायी अयोध्या प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, मनमोहन राम व गया प्रसाद को साहित्य एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.