लातेहार
रंजीत यादव हजारीबाग में राजद की बैठक में बतौर सहायक निवार्चन पदाधिकारी शामिल हुए


मौके पर श्री यादव ने हीरामन यादव को जिला अध्यक्ष का प्रमाण पत्र प्रदान किया और माल्यापर्ण कर उन्हें बधाई दी. मौके पर संबोधित करते हुए श्री यादव ने गांव गांंव में राजद व लालू प्रसाद यादव के नीति व सिद्धांतों को पहुंचाने की अपील की. उन्होने लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही. आगे कहा कि राजद ने हमेशा से ही सामाजिक लड़ाई लड़ती आयी है.
लोगों की समस्याओं को सड़क से संसद तक पहुंचाया है. उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे बिहार में राजद घटक दल की सरकार बनेगी. उन्होने अभी से ही बिहार चुनाव में लग जाने की बात कही. मौके पर राजद के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. 