
झारखंड डेस्क
रांची। अगर आप सार्वजनिक जगह (पब्लिक प्लेस) पर शराब पीते हैं तो सावधान हो जायें. यह खबर आपके लिए है. यदि आप पब्लिक प्लेस पर शराब पीते पकड़े जाते हैं तो आप पर पांच हजार से एक लाख रूपये तक का जुर्माना लगा लग सकता है. इतना ही नहीं यदि किसी वाहन में शराब पीते पकड़े जाते हैं तो पुलिस आपकी वाहन तक जब्त कर सकती है. पहली बार पकड़े जाने पर 5,000 रुपये, दूसरी बार 20,000 रुपये और लगातार उल्लंघन करने पर 1,00,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसे नशा मुक्त समाज की मुहिम को ले कर सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है.
Advertisement

बताया जाता है कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखना है. बता दें कि झारखंड सरकार के द्वारा 10 जून से 26 जून तक राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले सरकार ने पब्लिक प्लेस में ध्रुमपान करने पर जुर्माना लगाने की घोषणा कर चुकी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement




