
लातेहार। रविवार की अहले सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के बोरसीदाग सियानी गांव में एक युवती का शव एक पेड़ से झूलता हुआ पाया गया. गांव की कुछ महिलायें शौच के लिए घर से खेतों में गई थी, वहां उन्होंने झाड़ियों के नजदीक एक युवती का शव झूलते देखा.



ग्रामीणों की मानें तो यह घटना प्रेम प्रसंग में घटी है. घटना के दिन युवती मजदूरी कर वापस घर आई थी और पूरी रात घर में नहीं रही और रविवार की अहले सुबह उसका शव घर से करीब दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर पलास के पेड़ झूलता पाया गया.
कुछ लोगों का कहना था कि घटना वाले दिन को शाम में एक मोटरसाइकिल से एक युवक आया था और उससे बातचीत किया था.