लातेहार
किसानो ने दूसर दिन अर्द्धनग्न हो कर किया जल समाधि सत्याग्रह

लातेहार। चंदवा के टोरी रेलवे क्रोसिंग में फ्लाई ओवरब्रिज एवं टोरी जंक्शन में बंद पड़े फुट ब्रिज निर्माण चालू कराने समेंत अन्य मांगों को ले कर चंदवा के किसान चटुआग डैम में पिछले 15 जून से जल समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रह के दूसरे दिन 16 जून को किसानों ने डैम में अर्धनग्न होकर जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन किया.
किसान अपने हाथों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी की तसवीर लिये सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान सह पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रांसिंग में फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण लोग रेलवे क्रॉसिंग जाम से परेशान हैं. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तीन अप्रैल 2021 को टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था.
उस समय उन्होंने कहा था कि दो वर्ष में यह कार्य पूर्ण हो जायेगा. लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हो पाया. छह – सात बार टेंडर निकाला गया, बावजूद काम शुरू नहीं हो पा रहा है. जब तक इस जनहित की मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक किसान आंदोलनरत रहेंगे. टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण नेशनल हाईवे पर रेलवे फाटक जाम से लाखों लोग प्रतिदिन बुरी तरह प्रभावित हैं. कई बार तो एंबुलेंस फंस गयी है और रोगियों की जान तक चली गयी है.






