लातेहार
केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी

लातेहार। शहर के धर्मपुर विवाह मंडप में भाजपा के तत्वावधान में 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों चर्चा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने की. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रेणु देवी व भाजपा जिला मंत्री आशा देवी ने बतौर कार्यक्रम प्रभारी भाग लिया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि पिछले 11 सालों में देश का जितना विकास हुआ है, उतना पिछले 50-60 सालों में भी नहीं हुआ था. आज भारत पूरे विश्व में एक शक्ति बन कर उभरा है. नगर अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है.
आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल हाथों मे आज देश सुरक्षित है. मौके पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष उषा देवी, वरीय भाजपाई मनमोहन चंद्रवंशी, नगर मंडल उपाध्यक्ष सुकन्या देवी एवं अमर विश्वकर्मा, नगर मंत्री सोनू सिंह, बबन मांझी, जितेंद्र कुमार, हैप्पी साहू, मिलन शुक्ला, कलावती देवी, सीमा व कंचन कुमारी आदि उपस्थित थीं.




