


घायल व्यक्तियों की पहचान पांकी थाना क्षेत्र निवासी राजेश यादव (30), जगन्नाथ यादव (45) एवं मूर्ति यादव (29) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बालूमाथ आ रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्परता से उठाकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉ. अलीशा टोप्पो की निगरानी में उनका प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सक ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. 