लातेहार
उपायुक्त ने भवन निमार्ण विभाग की योजनाओ की समीक्षा की




समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होने भवन निर्माण विभाग के द्वारा नवादा ग्राम में बनाये जा रहे हाथी रक्षा क्षेत्र, ग्राम भूसुर ( सिकनी) में हॉकी स्टेडियम, ग्राम बालूमाथ में ट्रॉमा सेंटर, ग्राम केचकी में ट्रॉमा सेंटर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांसकरचा में चहारदीवारी निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमू में कक्षा संचालन हेतु तीन एसीआर भवन निर्माण, ग्राम लुकाईया में ट्रॉमा सेंटर निर्माण के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतें, योजना समय पर पूर्ण हो तथा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो यह सुनिश्चित कराएं. बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेंत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. 