लातेहार
सम्मानित किये गये वीबीडीए के उपाध्यक्ष शैलेश व सचिव विकासकांत पाठक




इस कार्यशाला में झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक अबू इमरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.वर्कशॉप को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक श्री इमरान ने कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है. मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, रक्त दान कर रही संग्रह किया जा सकता है. लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.
वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन यह काम बखूबी कर रहा है. एसोसिएशन मुश्किल समय में लोगों के लिए आखिरी उम्मीद बन कर आता है. इस वर्कशॉप में झारखंड के सभी जिलों से दो-दो मोटिवेटर को शामिल किया गया था. इस दौरान विभिन्न रक्तदान करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि एवं वीवीडीए झारखंड की टीम उपस्थिति रही. वर्कशॉप में समिति के एपीडी श्री पासवान, जूली सोके, अतुल गेरा, एसके मुखर्जी, कमल घोष व विवेक केसरी समेत कई उपस्थित थे. 