लातेहार। पिछले तीन दिनो से लातेेहार एवं अन्य प्रखंडो में झमाझम बारिश हो रही है. आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बच्चों को स्कूल जाने व आने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चो के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसे देखते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने 20 जून को जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा केजी से कक्षा आठ तक की कक्षायें बंंद रखने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. उन्होने कहा कि जिला प्रशासन बारिश पर पूरी निगरानी रख रहा है और जरूरत पड़ी तो आवश्यक दिशा निर्देश पुन: जारी किया जा सकता है. बता दें कि कई शिक्षक संघ व अभिभावकों ने स्कूल बंद रखने की मांग की जा रही थी. राजधानी रांची में बारिश के कारण 20 जून को भी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है. 19 जून को भी रांची में विद्यालय बंद थे. बता दें कि लातेहार की भौगोलिक स्थिति भी प्रतिकूल हैं. गांवों में घने जंगल और उच्चे-उंच्चे पेड़ हैं. पूरा जिला आकाशीय बिजली की चपेट में रहता है. आये दिन बारिश के साथ वज्रपात होने की खबरें सुनने को मिलती है. जिले के कई प्रखंडों में पुल पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो गये हैं. ऐसे में बच्चों का स्कूल इस बारिश में खोलना जोखिम भरा हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, रांची के विशेष बुलेटिन में 21 जून तक भारी बारिश से संबंधित चेतावनी उपलब्ध करायी गयी है.