लातेहार
दामोदर घाटी निगम ने किया योग दिवस का आयोजन


आने वाले समय में डीवीसी में तीन दिवसीय सुदर्शन क्रिया का भी आयोजन करेगा. इस मौके पर डीवीसी के उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार, उप महाप्रबंधक अलेक्जेंडर कुजूर, उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक एस. दास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में डीवीसी के अधिकारियों के परिजनों ने भी भाग लिया. श्री ठाकुर ने आगे कहा कि यह दिन लोगों के बीच योग का महत्त्व और लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए बनाया जाता है. योग करने से हम तनाव मुक्त रहते हैं और योग हमें मानसिक शांति प्रदान करता है. योग की सहायता से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरस्त रखा जाता है. प्रतिदिन योग करने से हमारा शरीर सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है. हर वर्ष योग दिवस अलग-अगल थीम पर मनाया जाता है.
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम है ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ है. इसका मतलब खुद के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ बनाना है. आर्ट ऑफ़ लिविंग के योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार पांंडेय व उमेश कुमार ने विभिन्न योग आसनो का अभ्यास कराया. प्रबंधक (मानव संसाधन) रवि प्रकाश तिवारी ने अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई दी एवं इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद दिया.