लातेहार
अर्द्धविक्षिप्त युवक का क्षत विक्षत शव पेड़ से झूलता पाया गया


शव की पहचान परहाटोली ग्राम के देवानंद नगेसिया (27) पिता स्व बीरेंद्र नगेसिया के रूप की गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा. बताया गया कि वह अर्द्धविक्षिप्त था. पत्नी सुषमा देवी ने बताया उसका पति देवानंद नगेसिया पिछले आठ दिनों से लापता था. उसका एक एक पांच साल का बेटा है.
गांव वाले बताते हैं कि अंधविश्वास में परिवार वाले उसका इलाज झांड़फूक के द्वारा कराते थे. दो महीने पूर्व मानसिक हालत बिगड़ने पर उसे किसी देवार ( पूजारी ) के पास ले जाया गया था. जंजीर पहना कर कुछ दिन रखने पर देवानंद ठीक भी हो गया था. लेकिल आठ दिन पहले फिर से दौरा पड़ने के बाद वह घर से भाग गया था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. सूचना महुआडांड़ थाना को दी गई है.