लातेहार
राष्ट्रीय सरना धर्म कार्यशाला में चलो गांव की ओर यात्रा की हुई घोषणा


इस अवसर पर देशव्यापी अभियान चलो गांव की ओर – राष्ट्रीय सरना धर्म नया यात्रा की घोषणा की. बताया कि यात्रा का शुभारंभ ओड़िसा के सरायकेला के ऐतिहासिक सरना पूजा स्थल उदित नगर से की जाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एकजुट होकर संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा, राष्ट्रीय सरना धर्म प्राचारिका कमली उरांव, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा केंद्रीय प्रवक्ता संजय पाहन, अध्दी कुडुख अखड़ा पलामू अध्यक्ष मिथलेश उरांव, संरक्षक श्यामलाल उरांव, अद्धी कुडूख अखड़ा गढ़वा अध्यक्ष वीरेंद्र उरांव, राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा लातेहार जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, पलामू प्रमंडल प्रभारी सुरेश उरांव, सचु उरांव वही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे. 