लातेहार
उपायुक्त ने की स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण की समीक्षा, दिया कई दिशा निर्देश


इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत ग्राम स्तर पर साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए किये गये कार्यों का अवलोकन किया जायेगा. एसएसजी -2025 के तहत चयनित स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य 23 जून से अगस्त तक किया जायेगा. उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित विभाग को एसएसजी- 2025 का सर्वे टीम आने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त के द्वारा पूर्व के बैठक के दिये गये निदेशों के अनुपालन के सबंध मे जानकारी ली गई.
उपायुक्त ने कनीय अभियंता एवं वाश को-ऑडिनेटर को जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण किए गए योजनओं के संबंध में प्रखण्डवार जानकारी ली. उन्होने एक सप्ताह के अन्दर जिला के सभी ग्रामों को ओडीएफ प्लस विलेज घोषित करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.