लातेहार
सरस्वती विद्या मंदिर में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया


छात्र-छात्राओं को विभिन्न कक्षा में श्रेष्ठ छात्र चुनने का कार्य कक्षा के कक्षाचार्य के द्वारा विभिन्न मानकों को आधार बनाकर चयनित किया गया. इसमें छात्रों की उपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियां, खेलकूद क्रियाकलाप, छात्रों के साथ व्यवहार, बोलने की कुशलता, नम्रता जैसे गुणों को एक मानक के तौर पर आधार बनाया गया. मई माह के श्रेष्ठ आचार्य पुरस्कार ओंकारनाथ सहाय को एवं कर्मचारियों में श्रेष्ठ पुरस्कार आशीष कुमार को मिला. इसके अलावा कक्षा दस के अभिषेक कुमार व खुशी कुमारी, कक्षा नौ में प्रतीक कुमार पांडेय व चैताली कुमारी, कक्षा आठ में देव कुमार, कक्षा सात में आदित्य कुमार, कक्षा छह में प्रतीक कुमार व नीतू कुमारी, कक्षा पांच में स्वीटी कुमारी, कक्षा चार में परी कुमारी, कक्षा तीन में लक्ष्य राज, कक्षा दो मे आदित्य उरांव, कक्षा एक में यश कुमार सिंह व आरोही उरांव, कक्षा प्रभात में अंश कुमार शर्मा, कक्षा उदय में सभ्यता सिंह व कक्षा अरूण में अनिक अग्रवाल का पुरस्कार दिया गया.
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि लक्ष्य को ध्यान में रखकर निरंतर अभ्यास करते रहना है. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने उज्जवल भविष्य की कामना की.