cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

भाजपा ने झारखंड में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार के विरोध मे निकाली रैली, प्रर्दशन किया

लातेहार।  मंगलवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्‍यालयों में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ रैली निकाली गयी और प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. लातेहार प्रखंड मुख्‍यालय में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने नेतृत्‍व में आयोजित किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य राजधनी प्रसाद यादव व  भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव मौजूद थे. श्री यादव ने कहा क‍ि  राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता. पदाधिकारियों को आम जनता के कामों से कोई मतलब नहीं है.

जिला उपाध्‍यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मी की लापरवाही के कारण आम जनता को काम के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है. बावजूद इसके काम नहीं होता है. हर योजना में बिचौलिया हावी है. ग्रामीण जनता परेशान है. अधिवक्ता सह भाजपा नेता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मी और पदाधिकारी न तो जनप्रतिनिधियों को पहचानते हैं, न ही जनता को. पूरे प्रदेश में निरकुंश सरकार है, इस सरकार काके आम आवाम से कोई मतलब नहीं है. अनुसूचित जाति  मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू रजक ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार है. बिना पैसा लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है. car nvcप्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित 14 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी को सौंपा गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, आशा देवी, आनंद सिंह, गौरव दास, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोबिंद प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, अश्विनी सिंह, प्रकाश कुमार, राजू दास, अमर विश्वकर्मा,  सोनू सिंह, अवधेश चंद्रवंशी, पंकज सिंह देव, देवेंद राम, विजय प्रसाद, बिनोद प्रसाद, सुकन्या देवी व लालमोहन प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button