लातेहार
वज्रपात में 15 बकरियों की मौत




बकरियां बारिश से बचने के लिए एक महुआ के पेड़ के नीचे जा खड़ी थी. तभी अचानक हुई वज्रपात में सभी 15 चपेट मे आ कर झुलस गईं और मौके पर ही उन्होने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से दोनों किसान बेहद मायूस और चिंतित हैं. नरेश उरांव ने कहा कि बकरियां ही उनके आजीविका का एक मात्र साधन थीं. इतनी संख्या में बकरियों की मौत से वे पूरी तरह से टूट गए हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. 