बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य मेला में कुल 240 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर उच्च रक्तचाप से ग्रसित 40 मरीजों और डायबिटीज से पीड़ित 40 मरीजों की विशेष रूप से जांच की गई। इसके अतिरिक्त 125 मरीजों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच की गई। 33 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया, जिससे बाल स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मरीजों को जरूरी परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराईं। इस आयोजन के दौरान डॉ. अलीशा टोप्पो, ध्रुव सत्य महतो, मृत्युंजय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह मेला ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिससे लोगों को समय पर रोग पहचान और इलाज की सुविधा प्राप्त हुई।