cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

नेत्र हमारे शरीर के महत्‍वपूर्ण अंग, देखभाल जरूरी: डीडीसी

डीडीसी ने 252 मरीजों के बीच चश्‍मा का वितरण किया

लातेहार।  बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में सदर प्रखंड के परसही पंचायत सचिवालय में लेंस कार्ट फाउन्डेशन द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्‍त य्यद रियाज अहमद व अन्‍य अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.को उप विकास आयुक्‍त सै ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमें उनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. उन्‍होने बताया क‍ि उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिछले दिनों लातेहार प्रखंड के चिन्हित पंचायतो में लेंस कार्ट फाउन्डेशन, दिल्ली के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 1,800 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर नेत्र परीक्षण किया गया था. विशेषज्ञ के जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पाई गई थी, इस शिविर में उनके बीच चश्मा का वितरण किया. यह पहल लोगों को बेहतर दृष्टि प्रदान करने और उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से की गई है. डीडीसी ने लोगों को नशा मुक्ति एवं मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया. परसही पंचायत में आयोजित शिविर में उप विकास आयुक्त के द्वारा कुल 252 जरूरतमंद लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. जबकि सासंग पंचायत में आयोजित शिविर में कुल 218, नवागढ़ पंचायत में 230, पांडेपुरा पंचायत में 205, मोंगर पंचायत में 200 मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  मनोज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य  रीता देवी, नेत्र रोग विशेषज्ञ व चिकित्सा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button