लातेहार
कांग्रेस द्वारा पर लगाया गया आपातकाल देश का काला अध्याय: सुनीता

लातेहार। 25 जून को भारतीय जनता पार्टी के लातेहार जिला कार्यालय देश मे लगाये गये आपातकाल के 50 वर्ष पूर्व होने पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम सिंह उपस्थित थे. आपातकाल पर बोलते हुए सुनीता सिंह जी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को न सिर्फ आपातकाल के इस काली छाया में डाला था, बल्कि सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, प्रेस मीडिया को भी बंधक बना दिया था.
आपातकाल के समय में इतनी भी आज़ादी नहीं थी की प्रेस कोई समाचार भी प्रकाशित कर सके. उन्होंने कहा कि उस आपातकाल में हजारों नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. भाजपा नेता प्रेम सिंह ने कहा कि मैंने आपातकाल देखा है मुझे भी जेल जाना पड़ा था. मेरी गलती सिर्फ इतना था कि मैंने आपातकाल के खिलाफ आवाज़ उठाया था. इंदिरा गांधी ने हम जैसे कार्यकर्ताओं को भी नहीं छोड़ा और जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया.
उस समय देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी. संविधान की धज्जियां उड़ाई गई. आज कांग्रेस संविधान- संविधान कर रही है उनसे यह पूछा जाए के आपातकाल किस संविधान के प्रावधानों के तहत लगाया गया था. इस सेमिनार में राजधानी प्रसाद यादव, पूर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री इंद्रजीत यादव व राजीव रंजन पांंडेय ने भी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांंडेय ने किया.




