लातेहार
शहरी पीएम आवास योजना की 10वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन


निहित कुमार
अधिकारियों ने योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को सम्मानपूर्वक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य को रेखांकित किया और बताया कि यह योजना ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को साकार करती है. लाभुकों ने प्रधानमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस योजना ने उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल उपलब्धियों का जश्न मनाना था, बल्कि लोगों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना भी था.