लातेहार
नशा मुक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित


गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून तक चलाये गये नशा मुक्ति अभियान के दौरान लोगो को मादक पदार्थों का सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से अवैध गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. शारीरिक और सामाजिक घातक स्वास्थ्य परिणाम भी हो सकते हैं. इनमें शैक्षणिक प्रदर्शन, खराब स्वास्थ्य स्थिति, मस्तिष्क संरचना में परिवर्तन तथा अधिक मात्रा में सेवन से मृत्यु और आत्महत्या का जोखिम बढ़ जाते हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार समेंत कई अधिकारी मौजूद थे.