लातेहार
सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से लातेहार में लगेगा निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर


निहित कुमार
उन्होने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रांची के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज किया जाएगा. सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, हृदय रोग, नस, दंत, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग की जांच एवं सलाह शामिल है. इसके अतिरिक्त बीपी, शुगर, खून की जांच एवं निशुल्क दवा वितरण की भी सुविधा रहेगी.
डा चंदन ने बताया कि यह शिविर आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह निशुल्क आयोजित किया गया है. इससे जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ हो सकेगी. डा चंदन ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग ले कर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की है. 