लातेहार
यातायात नियमों का पालन करें लोग: उपायुक्त


बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, गुड सेमरेटन, अतिक्रमण सड़क, जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उपायों पर बल दिया. दुर्घटनाओं को न्यूनतम करने के लिए बचाव से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें एवं सुरक्षा मानकों के पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इसके अलावे उन्होंने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर रोकथाम करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) संजीव कुमार मिश्रा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सड़क सुरक्षा समिति के तनवीर आलम आदि मौजूद थे. 