लातेहार
पैदल चलने लायक भी नहीं है लातेहार- बिशुनपुर पथ


कीचड़ और फिसलन के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. गुरूवार को एक स्कूटी सवार कीचड़ और फिसलन के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि उसे अधिक चोटें नहीं आयी, लेकिन उसका पूरा कपड़ा कीचड़ से सन गया. बता दें कि इस रास्ते में महिला डिग्री कॉलेज है. बिशुनपुर से प्रतिदिन लोग कचहरी व बाजार आते व जाते हैं. लेकिन उन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पिछले दिनों इस सड़क का पीसीसीकरण का कार्य शुरू किया गया था, जो अभी तक अधूरा है.
बताया जाता है कि भूमि विवाद और सीमांकन के कारण कई जगहो पर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कई जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. स्थानीय लोगो ने विवाद सुलझा कर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.