लातेहार
आक्रोश : दिन भर बिजली नहीं रहने पर भाजपा नेता पहुंचे बिजली ऑफिस


लातेहार। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कटौती को लेकर शनिवार की शाम भाजपा उपाध्यक्ष राकेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिजली ऑफिस पहुंचकर वहां की व्यवस्था का हाल जाना. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता से बात की. श्री मेहता ने कहा कि बहुत जल्द शहरी क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. सभी वर्कर लगे हुए हैं. जल्द बिजली मिलेगी.
श्री दुबे ने जिले में बिजली सेवा में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत दी. कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा आंदोलन करेगी. श्री दुबे ने उपायुक्त को भी इससे अवगत कराया और लातेहार में बिजली सेवा में सुधार करवाने की मांग की.मालूम हो कि बरसात शुरू होते ही लगातार लातेहार में बिजली के आंख मिचौली शुरू हो गई है. आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.मालूम हो कि शहरी क्षेत्र में शनिवार को मात्र कुछ ही घंटे के लिए बिजली आपूर्ति की गई है. आम-जन में आक्रोश व्याप्त है.
मौके पर मुकेश पाण्डेय, गौरव दास, मिलन शुक्ला,मोनू कुमार,राजू प्रसाद, उपस्थित थे.