रोगी को निरोगी बनाना एक पुनित कार्य: सांसद

लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि किसी रोगी को निरोगी बनाना बहुत ही पुनित कार्य है. उन्होने कहा कि डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. सांसद रविवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. यह शिविर सांसद के प्रयास से ही आयोजित किया गया. सांसद ने आगे कहा कि उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी प्राथमिकताओ मे रखा है. स्वस्थ्य लातेहार समृद्ध लातेहार उनका सपना है.
उन्होने कहा कि जब तक मनुष्य स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक समाज और राष्ट्र का विकास नहीं होगा. उन्होने अपने जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डा चंदन कुमार सिंह की मुक्त कंठ प्रशंसा की. कहा कि आप जो काम कर रहे हैं, यह औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उन्होने कहा कि आज डा सिंह को स्वास्थ प्रतिनिधि बनाना सार्थक हो गया. उन्होने कहा कि समाज के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य व स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराना एक इश्वरीय कार्य है. उन्होने कहा कि वे एक राजनीतिक कार्यकता हैं. राजनीति में लगे रहते है, लेकिन एक चिकित्सक सिर्फ अपने धुन का पक्का होता है. वह सिर्फ अपने रोगी के बारे मे सोंचता है, वह कैसे ठीक होगा इसकी चिंता उसे रहती है. सांसद ने बाहर से आये चिकित्स्कों के प्रति भी आभार प्रकट किया और उन्हें साधुवाद दिया. उन्होन इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील लोगों से की.
मौके पर सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह ने भी इस शिविर की प्रशंसा की. उन्होने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर से वैसे लोगों का काफी लाभ मिलेगा, जो बाहर जा कर रोगो का इलाज नहीं करा सकते हैं. इसस पहले सांसद व अन्य अतिथियो ने भारत माता और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, बंशी यादव, जिला मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय के अलावा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, अनिल सिंह, मोती प्रसाद सोनी, जय कुमार सिंह, रीना देवी आदि मौजूद थे.



