open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.
लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड में झूलन पेट्रोल पंप (आश्रम स्कूल ) पास एक ऑटो ने पुलिस की पीसीआर वैन को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में ऑटो चालक व उसमें सवार दो महिला घायल हो गये. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन ( जेएच-19 बी- 0718) रोज की तरह गश्ती के लिए निकली थी. पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक ऑटो (जेएच-01-एफएच- 8962) ने पीसीआर को धक्का मार दिया.ऑटो लातेहार से सरयू जा रही थी.ऑटो धक्का मारने के बाद ऑटो सड़क में पलट गयी. घटना के बाद तुरंत पीसीआर मे सवार पुलिस के जवानों ने ऑटो को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में मनीता कुमारी (22) पहाड़पुरी, लातेहार, राजमणि देवी (32) करकट, लातेहार और चालक बसंत कुमार (40) महुआडाबर, गारू घायल हो गये. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
इस दुर्घटना मे पीसीआर वैन का अगले पहिया का टायर ब्लास्ट कर गया. पीसीआर वैन के जवानो ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है.