लातेहार
जिले में धान की 14 हजार एवं मक्के की दो हजार हेक्टेयर मे बुआई का लक्ष्य: डीएओ
आधुनिक विधि अपनायें किसान: अमृतेश सिंह




जिले के लगभग सभी इलाकों के चैक डैम, नाला, तालाब और डोभा आदि में लबालब भर चुका है. उन्होने किसानो से खेती में जुट जाने की अपील की. डीएओ ने बताया कि कृषि विभाग भी किसानों को बीज उपलब्ध कराने को लेकर सक्रिय हो गया है. खरीफ की बुआई के लिए मुख्य फसल धान-मक्का सहित दलहन व तिलहन का लक्ष्य जिले के लिए तय कर दिया है. उन्होने किसानो से खेती के आधुनिक विधि अपनाने की अपील की.
कहा कि इससे कम लागत में अधिक पैदावार होती है. श्री सिंह ने किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने क्षेत्र के कृषक मित्र या फिर कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करने की अपील की. कहा कि सरकार किसानो की आय दुगनी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाये चलायी जा रही है. किसान उन योजनाओ का लाभ ले सकते हैं.