लातेहार
जागरूकता शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने लिया योजनाओं का लाभ


बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर चलाए जा रहे धरती आबा जन भागीदारी अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें योजनाओं से सीधे जोड़ना है. उन्होंने कहा कि सरकार का सोचना है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जागरूक नागरिक बनें. उन्होंने कहा कि यह शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि ग्रामीणों के विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है. सभी ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ लें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।
शिविर में चार गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. शिविर के दौरान मुखिया रवि भगत ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. खास कर आधार कार्ड के लिए में ज्यादा जोर दिया गया, इसके चलते ग्रामीणों को दिक्कत हो रही थी. आधार कार्ड के लिए कैंप लगाया गया उस से लाभ उठाने की अपील की गई. शिविर में आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, और श्रमिक कार्ड जैसी योजनाओं का स्टॉल लगाया गया. योजनाओं के तहत ऑन-स्पॉट पंजीकरण, दस्तावेजों का सत्यापन एवं त्वरित स्वीकृति की प्रक्रिया भी शिविर स्थल पर ही पूरी की गई.