लातेहार
मुहर्रम में 13 फीट से उंच्ची नहीं बनेगीं ताजिया, नहीं बजेगें डीजे


प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, प्रखंंड प्रमुख कंचन कुजूर के द्वारा भी त्यौहार को लेकर अपना विचार रखा गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके सहयोग के लिए तत्पर है. सर्किल इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद ने कहा कि परंपरा के अनुसार ही मुहर्रम का त्यौहार को मनाए. मोहर्रम गम का त्यौहार है. किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न करता है. तो उसकी सूचना तत्काल दे.
इससे पूर्व सदर इमरान अली व मोहर्रम कमेटी के जेनरल खलीफा तनवीर अहमद ने भी मुर्हरम के मौके पर प्रशासन के निर्देशो का पालन करने की अपील अखाड़ों से की. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर, पंचायत के मुखिया रेणू तिग्गा, उषा खलखो, रोशनी कुजुर मोहर्रम कमिटि के नायब जेनरल खलीफा शमशाद अंसारी,मो खाजोमुद्दीन, मो नेजामउद्दीन, भुनेश्वर सिंह, संजय जायसवाल, इस्तियाक अहमद, नुरुल हसन, बिहारी जायसवाल, वकील अहमद, जावेद अख्तर, राम जायसवाल, राजेश दास, अब्दुल मतीन व बसारत अली समेत अन्य लोग मौजूद थे.