लातेहार
हाथियों के द्वारा की गयी क्षति की पूर्ति करे वन विभाग: अनिता देवी




आम और कटहल के बगीचे के फल को भी हाथियों के झुंड बरबाद कर दिया है. पौधों को नष्ट किया है. जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी व अन्य लोग पूरनापानी टोला जा कर क्षति का आंकलन भी किया. मौके पर ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत बने जलमीनार के द्वारा घरों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की. अनीता देवी ने इससे विभाग को अवगत कराया है.
पूरनापानी के ग्रामीणों ने बताया कि उनके टोले में आजादी के बाद से आज तक पूरी सड़क नहीं बनी है. जबकि सड़क के लिए कई बार मांग की गई है. इस पर जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि उपायुक्त को इस समस्यासे अवगत करायेगीं. मौके पर धनबाद के बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, समाजसेवी सुरेश सिंह, महावीर उरांव, महेंद्र उरांव एवं अन्य लोग उपस्थित थे.