लातेहार
श्रम अधीक्षक कार्यालय रोड तालाब में तब्दील


सड़क पर जमा पानी के कारण न सिर्फ पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भी काफी सावधानीपूर्वक गुजरना पड़ रहा है. रोजाना इस रास्ते से दर्जनों छात्र, कर्मचारी और आम नागरिक श्रम अधीक्षक कार्यालय तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए गुजरते हैं. दिलचस्प बात यह है कि बगल में ही आंगनबाड़ी सेवा केंद्र है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं.
एक सरकारी सुलभ शौचालय भी है, जिसमें राहगीर एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय में आने वाले वहां शौचालय के लिए जाते हैं. जल जमाव के कारण कई बार लोग फिसल कर गिर भी चुके हैं. स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि वे कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है. लोगों ने सड़क की मरम्मत के साथ-साथ समुचित जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग नगर पंचायत से की है.