लातेहार
अब तीन महीने बाद ही मिलेगी बेतला में इंट्री

आशीष टैगोर। लातेहार
एक जुलाई से बेतला पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए ) के निर्देश पर पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. बता दें कि एनटीसीए के आदेश पर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से 30 सितंबर तक बेतला पार्क में नो इंट्री रहता है. हालांकि जानकारी के अभाव में एक जुलाई को भी पर्यटक बेतला नेशनल पार्क पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. कई पर्यटकों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि एक जुलाई से बेतला नेशनल पार्क बंद हो जाता है. उन्हें यहां से बैरंग लौटना पड़ रहा है. हालांकि बेतला पार्क प्रबंधन ने इस संबंध मे एक नोटिस बेतला के मुख्य द्वार पर चिपकाया है.







