लातेहार
दूसरे दिन भी शराब दुकानों की हैंड ओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया जारी रही

लातेहार। जिले के लाइसेंसी शराब दुकानों की हैंडओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया दो जुलाई को दूसरे दिन भी जारी रही. उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने बताया कि पहले दिन एक जुलाई को जिले के कुल छह दुकानों में हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. जिसमें चार दुकानों में प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. दूसरे दिन नगर निगम क्षेत्र के अंग्रेजी शराब दुकान नंबर एक (अमवाटीकर मोड़) और देशी शराब दुकान (शिवपुरी) नंबर एक के अलावा जर्री व भोगिया-मुरपा की (कंपोजिट) शराब दुकानों मे हैंडओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया शुरू की गयी है.






