लातेहार
विधायक ने जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी




बताया गया कि दस मामलों को छोड़ कर शेष सभी मामले प्रगति पर है. जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक के सामने रखा. समाचार लिखे जाने तक अंचल के 25 एवं प्रखंड से संबंधित 30 (कुल 55) आवेदन प्राप्त हो चुके थे. प्रखंड के भाटचतरा के एक भू-रैयत दशरथ राम से कर्मचारी नंददेव राम के द्वारा 25 हजार रूपये लेकर रसीद काटने का मामला प्रकाश में आया. ग्राम चटुआग के कार्डधारियों ने विधायक प्रकाश राम को एक आवेदन सौंप कर जनवितरण प्रणाली दुकान के संचालक पर राशन के वितरण में मनमानी करने का आरोप लगाया. शिक्षा विभाग व वन विभाग के अधिकारी न रहने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की.
मौके पर भाजपा नेता सोनू प्रजापति, जय प्रकाश सिंह,नीलू शर्मा, रिंकू यादव, अशोक ठाकुर, आवास-कॉ ऑर्डिनेटर शशि कुजुर व पंकज पांडेय समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.