लातेहार
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बछड़े की मौत




बछड़े की मौत मौके पर ही हो गयी. हालांकि अभी तक बछड़े का पालक का पता नहीं चल पाया है. बता दें कि नगर पंचायत के द्वारा अपने मवेशियों को सड़क पर खुला नहीं छोड़ने की अपील को ले कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता है. बावजूद इसके मवेशी पालक अपने मवेशियो को सड़कों पर छोड़ देते हैं. इस कारण कई बार दुर्घटनायें होती है. शहर के मेन रोड में कई जगहों पर रात में झुंड बना कर लावारिश मवेशियों को सड़क में बैठे देखा जा सकता है. समाचार लिखे जाने तक बछड़े का शव सड़क पर ही पड़ा था. स्थानीय लोगों ने शव का निस्तारण करने की मांग नगर पंचायत से की है.