cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

शीघ्र खुलेंगे दो डिग्री कॉलेज, एनपीयू के कुलपति ने किया है निरीक्षण

Two degree colleges will open soon, NPU Vice Chancellor has inspected

लातेहार। जिला मुख्यालय में शीघ्र ही दो सरकारी डिग्री कॉलेज खुल जायेंगे. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने लातेहार में बनकर तैयार महिला डिग्री कॉलेज और मॉडल डिग्री कॉलेज का निरीक्षण रविवार को किया है. बता दें कि गोवा ग्राम में मॉडल डिग्री कॉलेज और बिशुनपुर ग्राम रोड में महिला डिग्री कॉलेज भवन पिछले दो साल से बन कर तैयार है. लेकिन दोनो कालेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति के इस निरीक्षण के बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही दोनों कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से आरंभ किया जाएगा. बता दें कि लातेहार में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. इस कारण  यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है. हालांकि जिला मुख्यालय में बनवारी साहू महाविद्यालय नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी से कला और वाणिज्य में स्थाई मान्यता प्राप्त एक कॉलेज अवश्य है. लेकिन जिले में विज्ञान संकाय की पढ़ाई नहीं होती है. बता दें कि लातेहार के गोवा गांव में मॉडल कॉलेज और बिशनपुर रोड पर महिला डिग्री कॉलेज के भवन बनकर तैयार हैं लेकिन यहां पढ़ाई आरंभ नहीं हुई है. जिसके कारण इसका लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा था. इससे लोग शिक्षा व्यवस्था को लेकर खासे नाराज रहते थे. नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉडल डिग्री कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेजे के भवन और प्रांगण का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि दोनों कॉलेज में जल्द ही सुचारू रूप से शिक्षण कार्य आरंभ करवाया जाएगा. इसके अलावा कॉलेज के कैंपस को भी विकसित किया जाएगा. कुलपति ने इस दौरान भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी कई आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश सिंह भी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button