लातेहार
जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
District level pre Subroto Mukherjee football competition inaugurated

लातेहार। जिला खेल स्टेडियम लातेहार में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबॉल को किक कर किया गया.उप विकास आयुक्त ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि पूरे उत्साह के साथ खेलते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लातेहार जिला के सभी व नौ प्रखण्ड के U.17 बालक बालिका और U.15 बालक की टीम भाग ले रही है.
जिला शिक्षा अधीक्षक प्रिंस कुमार लातेहार ने “सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता ” के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को U-17 बालक वर्ग के उद्घाटन मैच में महुआडांड की टीम ने बालूमाथ की टीम को 5-0 से हराया.





