लातेहार
गुरु पूर्णिमा पर गायत्री प्रज्ञा कुंज में हवन व पूजन का आयोजन

लातेहार। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार, लातेहार के तत्वावधान में चंडनडीह स्थित गायत्री प्रज्ञा कुंज मंदिर परिसर में हवन-पूजन एवं गुरु वंदना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण एवं गुरु पूजन से किया गया. श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से गायत्री माता की पूजा-अर्चना कर हवन में आहुतियाँ दीं. वातावरण मंत्रोच्चार और धूप-दीप की सुगंध से भक्तिमय हो उठा.





